CG Weather Update: सरगुजा में ठंड से जम रही ओस की बूंदें, जशपुर में पारा 4 डिग्री, जानें मैनपाट का हाल

CG Weather Update: जशपुर/मैनपाट। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शीत लहर के कारण मौसम का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। जशपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बीती रात जिले का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। पंडरापाठ में तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे खेतों, खलिहानों और वाहनों पर ओस जमकर बर्फ का रूप ले लिया।
CG Weather Update: मैनपाट में भी कड़ाके की ठंड का प्रभाव जारी है, जहां पारा 3 डिग्री तक गिर गया। अंबिकापुर में भी ठंड का असर है, और यहां तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। मैनपाट के कई क्षेत्रों में ओस की बूंदों के गिरने से पेड़-पौधों पर बर्फ जम गई, जिससे प्रकृति का एक सुंदर दृश्य भी देखने को मिला।
CG Weather Update: ठंड के बढ़ते प्रभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लोग दिन के समय भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिला प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पिछले 48 घंटों में रात के तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट आई है।