CG News : निगम कॉम्पलेक्स में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, दो संदिग्ध हिरासत में...

CG News : रायगढ़। रायगढ़ जिले के निगम कॉम्पलेक्स में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला की पहचान डिलेश्वरी महंत 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो भीख मांगकर अपना जीवन यापन करती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतिका अक्सर निगम कॉम्पलेक्स में सोती थी और आज सुबह उसका शव पाया गया। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
CG News : जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि महिला की मौत देर रात हुई है और प्रारंभिक जांच से यह लगता है कि हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मृतिका रोजाना भीख मांगती थी और निगम कॉम्पलेक्स में सोती थी। उन्हें भी ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।