CG News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों का डंप बरामद, बंदूक और प्रेशर कुकर बम सहित विस्फोटक ज़ब्त

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
जवानों ने नक्सलियों का छिपाया हुआ डंप बरामद किया, जिसमें भरमार बंदूक, प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामग्री शामिल है।
CG News : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनोरा थाना क्षेत्र में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों का छिपाया हुआ डंप बरामद किया, जिसमें भरमार बंदूक, प्रेशर कुकर बम और विस्फोटक सामग्री शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक 29 सितंबर को मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग पर सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। बीडीएस टीम ने इलाके की तलाशी ली और मौके से बारूद, मल्टीमीटर, प्रेशर कुकर बम और एक भरमार बंदूक ज़ब्त की।
बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी सक्रिय रहती है और आशंका जताई जा रही है कि बरामद सामग्री किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार की गई थी।
इस संयुक्त कार्रवाई में जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की “ई” कंपनी और थाना धनोरा के जवान शामिल रहे। सुरक्षाबलों की इस सफलता से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।