CG News: एसडीएम ने किया प्राथमिक शाला कोसमर्रा का आकस्मिक निरीक्षण, विद्यार्थियों से तिमाही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की चर्चा
CG News: बागबाहरा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा उमेश कुमार साहू और तहसीलदार कोमाखान हरीश ध्रुव ने संकुल केंद्र कसेकेरा के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला कोसमर्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
CG News: निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों से तिमाही परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कक्षा पहली के छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे और शिक्षकों को निर्देश दिए कि प्राथमिक शिक्षा शैक्षिक संरचना की नींव है। इसलिए शिक्षक पूरी तन्मयता से अध्यापन कार्य करें और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यवहारिक ज्ञान को प्राथमिकता दें। उन्होंने कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान से संबंधित सवाल-जवाब भी किए।

CG News: एसडीएम ने कक्षा पहली के अध्यापन कक्ष के रंग-रोगन और साज-सज्जा की सराहना की। संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने बताया कि एसडीएम ने स्कूल की मरम्मत योग्य छत का भी निरीक्षण किया और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान संस्था के प्रधानपाठक पवन कुमार कुंजाम और सहायक शिक्षिका दामिनी हरपाल उपस्थित रहे।

