CG News: लोक निर्माण विभाग का एसडीओ और उप अभियंता गिरफ्तार, भू-अर्जन प्रस्ताव में धोखाधड़ी कर लगाया लाखों का चूना
- Pradeep Sharma
- 07 Aug, 2024
CG News: मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अमलीकापा पंचबहरा मार्ग में पुल एवं सड़क निर्माण में धोखाधड़ी
मुंगेली। CG News: मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड के ग्राम अमलीकापा पंचबहरा मार्ग में पुल एवं सड़क निर्माण में धोखाधड़ी प्रकरण में आरोपी लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण बिलासपुर के एसडीओ एचसी वर्मा तथा उप अभियंता नंदन चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है।
CG News: गौरतलब है कि शासन की योजना के अनुरूप ग्राम अमलीकापा पंचबहरा मार्ग में मनियारी नदी पर पुल एवं सड़क निर्माण में दोनों इंजीनियरों ने आर्थिक लाभ के उद्देश्य से धोखाधड़ी करते हुए भूस्वामी बिलासपुर निवासी नरेश सिंह ठाकुर से मिलकर भू-अर्जन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया था।
CG News: मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर राहुल देव द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में भू-अर्जन अधिकारी पथरिया द्वारा टीम गठित कर जांच किया गया। जांच में पाया गया कि शासन को 17 लाख 38 हजार 289 रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचने की मंशा से धोखाधड़ी की गई।
CG News: इस मामले मेमं संबंधित तहसीलदार के लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध पंजीकृत करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा आरोपियों को शीघ्र धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए।