CG News : झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 15 Nov, 2025
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान प्रक्रिया के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
CG News : दुर्ग। कुम्हारी रेलवे स्टेशन के पास परसदा रेलवे फाटक के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब झाड़ियों के भीतर एक नर कंकाल मिलने की सूचना फैली। शरीर लंबे समय से पड़ा होने के कारण पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि मौत काफी समय पहले हुई होगी।
बता दें कि राजेश नाम का व्यक्ति रोज की तरह रेलवे लाइन के पास अपनी बकरियों को चराने गया था। तभी अचानक उसकी बकरियां घबराकर भागने लगीं। अनहोनी की आशंका पर जब राजेश झाड़ियों में पहुंचा, तो वहां सड़ी-गली अवस्था में पड़ा नर कंकाल देखकर दहशत में आ गया। उसने तुरंत डायल 112 और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए कचांदूर स्थित सीसीएम मेडिकल कॉलेज भेजा। साथ ही मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान प्रक्रिया के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

