Breaking News
Create your Account
CG News : संभागीय सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा सम्मानित हुए कई कर्मचारी
- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2024
कार्यक्रम के पहले सत्र में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें महंगाई भत्ता, चारस्तरीय पदोन्नति, वेतनमान,
CG News : रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित संभागीय सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का आयोजन रायगढ़ में हुआ और इसमें संघ के संरक्षक पी. आर. यादव, प्रांताध्यक्ष जी. आर. चंद्रा, प्रांतीय पदाधिकारी और जिला शाखा के अध्यक्षों ने भी उपस्थिति दर्ज की।
CG News : कार्यक्रम के पहले सत्र में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें महंगाई भत्ता, चारस्तरीय पदोन्नति, वेतनमान, अवकाश की संख्या में वृद्धि, नगदीकरण, नियमितीकरण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से बात की गई। रायगढ़ जिला शाखा के अध्यक्ष संतोष पांडे ने इस चर्चा की शुरुआत की।
CG News : पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल ने संगठन के उच्च पद से सेवानिवृत्त संभागीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में रायगढ़ जिला से पूर्व अध्यक्ष गोपाल नायक, पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा, पूर्व जिला शाखा उपाध्यक्ष भागीरथी प्रधान, जिला पदाधिकारी शिवप्रसाद तिवारी और केशव प्रसाद पटेल शामिल थे। उन्हें प्रतीक चिन्ह, शाल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
CG News : बिलासपुर संभाग के नवनियुक्त संभागीय पदाधिकारियों का मंच से शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमें रायगढ़ जिला से सुरेंद्र भाटिया को संभागीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया और शपथ दिलाई गई।
CG News : समारोह में रायगढ़ जिला से प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गीस, जिला शाखा कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सेठी, सचिव एल. बी. एस. जटवार, घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन, सयुक्त सचिव विनोद मेहर, संगठन सचिव फागुलाल रात्रे, मार्ग दर्शक सुरेंद्र होता जी और अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
CG News : पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्ष किया है। इस संगठन की कार्यशैली, संगठनात्मक और रचनात्मक प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह संगठन कर्मचारियों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करता और इसे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो एक गर्व का विषय है।
CG News : संघ के संरक्षक पी. आर. यादव ने अपने उद्बोधन में सभी को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया ताकि कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करा सकें। आयोजन को व्यवस्थित और सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया, जो बाहर खड़े होकर भी आयोजन का हिस्सा बने।
Related Posts
More News:
- 1. Avoid non-essential travel, stay near bomb shelters, Indian embassy advises own nationals in Israel
- 2. Example of Love : पत्नी के निधन के बाद पति ने बनवाईं उसकी मूर्तियां, रोज चढ़ाते हैं फूल
- 3. Key focus of govt agenda, Centre likely to notify Unified Pension Scheme by mid October
- 4. Ground Operations in Lebanon, Eight personnel killed, Israeli military confirms
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.