Breaking News
Download App
:

CG News : बलरामपुर जिले के चांदो घाट में सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा काटे जा रहे है हरे भरे पेड़...

CG News

आज वन विभाग के कर्मचारी के ट्रैक्टर में सरई पेड़ सहित अन्य इमारती लकड़ी जिसे सड़क बनाते समय कटा जा रहा है

CG News : राकेश भारती कुसमी/बलरामपुर। बलरामपुर जिला के चांदो घाट में सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा सड़क के अगल बगल बहुत सारे सरई पेड़ सहित अन्य पेड़ को खुलेआम दिन दहाड़े पॉपलेन एवं जेसीबी चलाकर कटा जा रहा है। जिस लकड़ी को वन विभाग के वनबीर नामक वन विभाग के कर्मचारी द्वारा अपना ट्रैक्टर लगाकर धुलाई का कार्य किया जा रहा है, ठेकेदार के द्वारा कार्य पर लगाए गए पेटी कॉन्ट्रैक्टर या मुंशी का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है की उससे फारेस्ट क्लेरेनेस्ट की बात पूछने पर पत्रकार को अभद्रता पूर्वक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ठेकेदार के साथ-साथ पेटी कॉन्ट्रैक्ट में मुंशी का कार्य करते हुए व्यक्ति जिसके द्वारा इस चांदो घाट का सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क निर्माण संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पूछे जाने पर काफी अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसका रिकॉर्डिंग भी है।



CG News  : सड़क निर्माण का कार्य करना अति आवश्यक है, मगर दादागिरी करते हुए सभी नियमों को ताक पर रखकर किसी प्रकार की सड़क संबंधित जानकारी पूंछे जाने पर इस प्रकार से अश्लील एवम अभद्रता पूर्वक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के उपर बलरामपुर जिला के  पत्रकार संघ द्वारा चांदो थाना में एफ आई आर दर्ज कराते हुए  तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की है ,जिससे दुबारा किसी पत्रकार के उपर   इस प्रकार की घटना घटित न हो सके।


CG News  : इस घटना की लिखित रिपोर्ट चांदो थाना में प्रार्थी द्वारा करते हुए पत्रकार संघ के माध्यम से 5 दिवस के अंदर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए 5 दिवस के अंदर कार्यवाही नही होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई है ।अब देखना यह है की कितना जल्द इस प्रकार से  अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के उपर एफ आई आर कर कार्यवाही की जाती है या फिर पत्रकार सुरक्षा कानून सिर्फ कागजों में ही बनकर रह जायेगा ।


CG News  : रेंजर काली राम कुसमी-
सड़क निर्माण कार्य में फॉरेस्ट क्लीयरनेस्ट की बात पूछने पर किसी भी प्रकार की दस्तावेज नहीं होना बताया गया , 

CG News  : एस डी ओ वन विभाग -
इस संबंध में वन विभाग एस डी ओ से फॉरेस्ट क्लेरेनेस की बात पूछे जाने पर डी एफ ओ कार्यालय में इस विषय में दस्तावेज होने की बात कही गई ।


CG News : आज वन विभाग के कर्मचारी के ट्रैक्टर में सरई पेड़ सहित अन्य इमारती लकड़ी जिसे सड़क बनाते समय कटा जा रहा है उसे धुलाई का कार्य किया जा रहा है , बिना फॉरेस्ट का क्लीयरेंस मिले बिना ठिकेदार द्वारा सभी नियमों को ताक पर रखकर सड़क के किनारे का पेड़ कटा जा रहा है ,जानकारी पूछने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us