CG News : किराना दुकान में सामान खरीदने के बहाने लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

- Rohit banchhor
- 19 Oct, 2025
पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
CG News : बालोद। जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। एक अज्ञात हेलमेटधारी युवक ने किराना दुकान में सामान खरीदने के बहाने दुकान मालकिन के गले से ढाई तोला सोने की चेन झपट ली और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
बता दें कि परसतराई निवासी एक महिला अपनी किराना दुकान में दोपहर करीब 12 बजे बैठी थी। तभी एक युवक काले हेलमेट पहने दुकान पर पहुंचा और पहले ईनो खरीदा। कुछ देर बाद वह दोबारा लौटा और मिक्सर का पैकेट मांगकर छत्तीसगढ़ी में बात की। जैसे ही महिला सामान निकालने के लिए झुकी, युवक ने मौके का फायदा उठाकर उसके गले से सोने की चेन छीन ली और काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकला। चोरी गई चेन की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
महिला के अनुसार, आरोपी ने नीले, सफेद और काले रंग की पट्टीदार टी-शर्ट, भूरी पैंट और जूते पहने थे। उसने काला हेलमेट पहनकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। घटना की शिकायत मिलने पर अर्जुंदा पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में भी छानबीन कर रही है।