CG News : धान की मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और थ्रेसर में लगी आग, फसल सहित सब जलकर राख...

CG News : बलरामपुर। जिले के दहेजवार गांव में एक गंभीर हादसा हुआ, जब किसान धान की मिंजाई कर रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर और थ्रेसर में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में ट्रैक्टर और थ्रेसर पूरी तरह जलकर राख हो गए, वहीं फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।
CG News : बता दें कि यह घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां किसान अपने खेत में धान की मिंजाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि पहले ट्रैक्टर के इंजन में आग लगी, जिसके बाद यह आग थ्रेसर और आस-पास की फसलों तक फैल गई। आग लगने से किसान का पूरा सामान और फसल नष्ट हो गए।
CG News : फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है, और राजस्व विभाग की टीम आगजनी से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। किसान और आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है।