CG News : पंचधारी स्टॉप डैम में मिली दो सगी बहनों की लाश, परिजनों से विवाद के बाद निकली थी घर से...

- Rohit banchhor
- 25 Mar, 2025
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
CG News: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी नाबालिग बहनों की लाश तैरती हुई मिली है। मृतक बहनों की पहचान विनोबानगर निवासी बिंदिया और अंजलि के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
CG News : बता दें कि बीती रात दोनों बहनों का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। गुस्से में आकर दोनों देर रात घर से निकल गईं। इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी लाशें पंचधारी स्टॉप डैम में तैरती हुई पाई गईं। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
CG News : स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बहनें आपस में बेहद करीब थीं और अक्सर साथ में समय बिताती थीं। लेकिन इस दुखद घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।