CG News : मर्दापाल महाविद्यालय और आईटीआई में आयोजित हुआ साइबर एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

- Rohit banchhor
- 18 Oct, 2024
साइबर सेल से उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर ने बताया की कैसे आजकल व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करके ऑनलाइन ठगी हो रहा है
CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिला पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के आदेशानुसार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी सतीश भार्गव के नेतृत्व मे साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का शुभारभ किया गया। शासकीय महाविद्यालय मर्दापाल और आई.टी.आई. में आज 18 अक्टूबर को साइबर टीम एवं थाना मर्दापाल के संयुक्त तत्वाधान में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
CG News : साइबर सेल से उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर ने बताया की कैसे आजकल व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करके ऑनलाइन ठगी हो रहा है इसका कारण सिर्फ अपनी व्यक्तिगत जानकारी बिना जांच के किसी अन्य व्यक्ति को साझा करना है। उन्होंने बताया की अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड एटीएम नंबर पैन कार्ड ओटीपी इत्यादि जैसे जानकारी किसी भी व्यक्ति को बिना जानकारी के नहीं भेजना है इससे ऑनलाइन ठगी का संभावना अत्यधिक हो जाता है।
CG News : इसी प्रकार थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने भी साइबर से संबंधित विभिन्न सारी जानकारियां दिया एवम नाबालिक बच्चों को मोटर साइकिल नहीं चलाने एवं हेलमेट का उपयोग करना तथा नशा उन्मूलन एवम नए कानून के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया और नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।
CG News : इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव सायबर सेल जिला कोंडागांव से उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर सहायक उप निरीक्षक नरेश साहू, सहायक उप निरीक्षक सागरबती सायबर सेल जिला कोण्डागांव एवं थाना स्टॉफ महाविद्यालय व आई.टी.आई. के प्राध्यापक अध्यापक उपस्थित रहे।