CG News : CM विष्णुदेव साय ने किया रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन, 50 हजार लोगों को मिलेगी राहत

- Rohit banchhor
- 05 Sep, 2025
ग्राम कछार में 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनीकट का भूमिपूजन शामिल है।
CG News : रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खरसिया की जनता की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। इस ब्रिज के निर्माण से खरसिया के 50 हजार से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। अपने रायगढ़ दौरे के दौरान सीएम साय ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, जिसमें ग्राम कछार में 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनीकट का भूमिपूजन शामिल है।
खरसिया मेरा घर: CM साय-
खरसिया में अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा, "खरसिया मेरा घर है। आपने मुझे 2004 में 2500 वोटों से और हाल ही में 15000 वोटों से लोकसभा में जिताकर दिल्ली भेजा। रेलवे ओवर ब्रिज की मांग 20 साल से अधिक समय से थी, जिसे आज पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है।" इस ब्रिज से न केवल खरसिया के लोगों को आवागमन में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र का विकास भी तेज होगा।
महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी-
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 70 लाख हितग्राहियों के खातों में महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की। समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित रहे।
अटल विकास पत्र और सुशासन का वादा-
सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 20 महीनों में 'मोदी की गारंटी' के अधिकांश वादे पूरे किए हैं। उन्होंने अटल विकास पत्र के तहत नगरीय निकायों के विकास के लिए किए गए वादों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में सुशासन हमारा संकल्प है, और हम इसे साकार कर रहे हैं।"
नई उद्योग नीति और निवेश का आह्वान-
विदेश दौरे के सवाल पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति रोजगार सृजन पर केंद्रित है। "1000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन और महिला उद्यमियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा, बिजली और पानी की प्रचुरता निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है।" उन्होंने देश-विदेश के उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
बिहार चुनाव पर बड़ा बयान-
बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम साय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। बिहार में भी निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी।"