CG Crime : पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने का किया प्रयास, आरोपी गिरफ्तार...

CG Crime : कोरबा। जिले के ढेलवाडीह सुतरा मार्ग पर रहने वाली भावना अग्रवाल के साथ उसके पति गोपाल अग्रवाल ने ही बर्बरतापूर्ण कृत्य किया। शादी के 6 साल बाद भी संतान न होने से परेशान गोपाल ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। घटना के बाद भावना को मूर्छित अवस्था में ढेलवाडीह कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के पास पड़ा पाया गया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया।
CG Crime : बता दें कि गोपाल अग्रवाल और भावना बरेठ की शादी को 6 साल हो चुके थे, लेकिन उनके यहां संतान नहीं हुई। इस बात को लेकर गोपाल हमेशा से ही परेशान रहता था और पत्नी को ही इसका दोषी मानता था। सूत्रों के मुताबिक, गोपाल की पहली पत्नी भी निःसंतान रहते हुए ही मृत्यु को प्राप्त हुई थी। भावना से शादी के बाद भी संतान न होने पर गोपाल उसे अक्सर मारपीट करता था और कई बार उसे मायके छोड़कर आ जाता था। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे गोपाल ने भावना को चक चकवा पहाड़ पर मॉर्निंग वॉक के लिए जाने का बहाना बनाया।
CG Crime : भावना गोपाल के साथ कार में बैठ गई, लेकिन गोपाल उसे चक चकवा पहाड़ ले जाने की बजाय ढेलवाडीह ले आया। वहां उसने कार में रखे पेट्रोल से भावना को नहलाया और आग लगा दी। आग लगने के बाद भावना मूर्छित हो गई और गोपाल मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने गोपाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है। पुलिस गोपाल से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। भावना का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।