CG Crime : पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी, बंद कमरे में मिला दोनों का शव, पुलिस जांच में जुटी...
- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2024
CG Crime : रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीह में एक बंद कमरे में पति पत्नी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
CG Crime : रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीह में एक बंद कमरे में पति पत्नी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
CG Crime : बता दें कि वाले ग्राम नवाडीह के एक कमरें में सोमवार की सुबह पंचराम माझी की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली, तो वहीं उसके बगल में ही उसकी पत्नी की खून से सनी हुई लाश खाट पर पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि बीती रात किसी कारणवश पंचराम ने ही अपनी पत्नी की टांगी मारकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
CG Crime : सोमवार की सुबह काफी देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी घटना की आशंका से जब मोहल्लेवासी ने उनके घर पहुंचकर आवाज लगाई। जब कोई आवाज नहीं आया तो सीढ़ी से अंदर झांककर देखा तो पता चला कि कमरे के अंदर दोनों की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को इस पूरे घटना से अवगत कराया। गांव में एक ही घर में दो लाश मिलने की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।