CG Assembly Budget Session live: प्रश्नकाल में गूंजा उठाव के अतिरिक्त धान-चावल के इस्तेमाल का मामला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवाल पर खाद्य मंत्री ने बताया- जल्द करेंगे फैसला, देखें लाइव

- Pradeep Sharma
- 11 Mar, 2025
CG Assembly Budget Session live: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाव के अतिरिक्त धान-चावल के इस्तेमाल का प्रश्न उठाया। जिसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया
रायपुर। CG Assembly Budget Session live: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाव के अतिरिक्त धान-चावल के इस्तेमाल का प्रश्न उठाया। जिसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा करने का लक्ष्य है, जिसके एवज में अब तक 9 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।
CG Assembly Budget Session live: कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने संजारी बालोद में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 2024-25 में समर्थन मूल्य पर मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 22 लाख 500.48 टन धान ख़रीदी की गई है।
CG Assembly Budget Session live: विधायक संगीता सिन्हा ने पूछा, संजारी बालोद में 2024-25 में धान ख़रीदी का कितना लक्ष्य रखा गया है। जवाब में मंत्री दयालदास बघेल ने कहा लक्ष्य निर्धारित नहीं, अनुमानित होता है।
CG Assembly Budget Session live: इस पर कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने सवाल किया कि रकबा से कम ख़रीदी क्यों हुई है, इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने कहा जीतना किसानों से धान आया, उतना खरीदा गया है।
CG Assembly Budget Session live: देखें विधानसभा की कार्यवाही लाइव