CG Accident : डामर प्लांट में हाईवा की चपेट में आए मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने दिलवाया मुआवजा...

- Rohit banchhor
- 31 Dec, 2024
पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए डामर प्लांट के मालिक से आर्थिक मदद दिलवाकर शव उठाने की प्रक्रिया पूरी की।
CG Accident : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित एक डामर प्लांट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की हाईवा ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए डामर प्लांट के मालिक से आर्थिक मदद दिलवाकर शव उठाने की प्रक्रिया पूरी की।
CG Accident : नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार, यह घटना ग्राम बानबरद स्थित अनमोल डामर प्लांट में सुबह करीब 11.30 बजे हुई। ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 7998 में डामर लोड किया जा रहा था, तभी ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और बाईं ओर काम कर रहे मजदूर अशोक कोसरे 45वर्ष ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में अशोक को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
CG Accident : पुलिस ने शव उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की बात किए बिना शव को नहीं उठने दिया। इसके बाद पुलिस ने डामर प्लांट के मालिक से बातचीत की और तत्काल 60,000 रुपये की आर्थिक मदद दिलवाने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद शेष राशि बाद में देने पर सहमति बनी, जिसके बाद दोपहर 2.00 बजे शव को प्लांट से उठाया गया। नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।