CG Accident : झांकी देखने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मामा-भांजे की मौके पर मौत, पत्नी और दो बेटियां गंभीर

CG Accident : खैरागढ़। जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। ग्राम बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू (32 वर्ष) अपने भांजे मोहित साहू (13 वर्ष), पत्नी करिश्मा साहू (28 वर्ष) और दो नन्हीं बेटियों (डेढ़ और तीन वर्ष) के साथ बाइक से राजनांदगांव में झांकी देखने जा रहे थे। ठेलकाडीह के पास आशीर्वाद ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिलेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करिश्मा और उनकी दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8.30 बजे रिलेश साहू अपनी बाइक पर परिवार के साथ राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। ठेलकाडीह के पास आशीर्वाद ढाबा के सामने राजनांदगांव की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार परिवार सड़क पर बिखर गया। रिलेश साहू और उनके भांजे मोहित साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करिश्मा और उनकी दो बेटियों को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत खैरागढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, करिश्मा और दोनों बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
खैरागढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मृत्यु) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।