CG Accident : बाइक सवार युवक अनियत्रित होकर रेलिंग से टकराया, मौत...

CG Accident : राजनांदगांव। शहर में आज गुरुवार दोपहर शहर के ईमाम चौक से चिखली जाने वाले रेलवे ओवरब्रिज पर एक दुखद सडक़ हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और जाम की स्थिति को नियंत्रित किया।
CG Accident : बता दें कि गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे, महावीर यादव नामक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर पार्रीकला से ईमाम चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह रेलवे ओवरब्रिज पर रेलिंग से टकरा गया। इस हादसे में महावीर को गंभीर चोटें आईं और उसकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
CG Accident : पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों का जाम लग गया, जिससे यातायात में परेशानी हुई। पुलिस ने जाम को हटाने के लिए जल्दी से कदम उठाए और यातायात को सुगम किया।