Bilaspur Crime : सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर प्रेमिका की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार...
- Rohit banchhor
- 18 Oct, 2024
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Bilaspur Crime : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Crime : बता दें कि आरोपी सागर साहू 18 वर्ष का प्रियंका देवांगन 17 वर्ष के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि मृतिका प्रियंका ने किसी विवाद को लेकर आरोपी सागर से बातचीत बंद कर दी थी और एक अन्य युवक के साथ दोस्ती कर ली थी। इस बात से बौखलाए सागर ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी ने कहा, अगर मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।