Alia Bhatt: आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में लाखों की धोखाधड़ी, पूर्व असिस्टेंट गिरफ्तार

Alia Bhatt: मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रोडक्शन हाउस 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' और उनके पर्सनल अकाउंट से 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में उनकी पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई की जुहू पुलिस ने वेदिका पर आलिया के फर्जी हस्ताक्षर कर 2 साल में 76.9 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, वेदिका को आलिया के प्रोडक्शन हाउस में फाइनेंशियल जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। अगस्त 2022 से 2024 तक उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर कंपनी और आलिया के पर्सनल अकाउंट से पैसे निकाले। इसकी शिकायत आलिया की मां सोनी राजदान ने जनवरी 2025 में दर्ज कराई थी। 5 महीने की तलाश के बाद वेदिका को बेंगलुरु से पकड़ा गया और उसे 10 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस' की बात करें तो आलिया ने इसे 2021 में शुरू किया था। इसकी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' थी, जिसमें आलिया, विजय वर्मा और शेफाली शाह ने काम किया था। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर खूब पसंद किया गया।
आलिया की टीम ने इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वो 'लव एंड वॉर' और 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।