Dadasaheb Phalke Award: लापता लेडीज के लिए इस एक्टर को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
Dadasaheb Phalke Award: मुंबई/लखनऊ: गोरखपुर के सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन शुक्ला को उनके शानदार अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है। इससे पहले रवि किशन को इसी फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान भी प्राप्त हुआ था।
Dadasaheb Phalke Award: पुरस्कार की घोषणा होते ही उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने उनके गोरखपुर स्थित आवास पहुंचे, हालांकि वे इन दिनों बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

Dadasaheb Phalke Award: जौनपुर जिले के केराकत निवासी रवि किशन वर्तमान में भाजपा से दूसरी बार गोरखपुर के सांसद हैं। उन्होंने अपने 33 साल लंबे करियर में भोजपुरी, हिंदी और साउथ भारतीय सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएँ निभाई हैं।
Dadasaheb Phalke Award: रवि किशन ने अवॉर्ड मिलने पर कहा, “यह सम्मान मेरे माता-पिता, समर्थकों और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद का परिणाम है। मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती है।”

