Breaking News
:

विकसित भारत के मापदंडों पर देश को आगे बढ़ाने वाला है केंद्रीय बजट : मनोहरलाल खट्टर

MP News

आम जनता तक पहुंचने भारतीय जनता पार्टी देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही

MP News : भोपाल। हालही में जारी हुए केंद्रीय बजट को आम जनता तक पहुंचने भारतीय जनता पार्टी देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विष्णुदत्त शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया।


MP News : केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि कुछ नया और बड़ा सोचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वभाव की विशेषता है। उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, लेकिन विकसित राष्ट्र के कई मापदंड होते हैं। केंद्र सरकार का बजट इन सभी मापदंडों पर देश को आगे बढ़ाने वाला बजट है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट के हर प्रावधान का लाभ मध्यप्रदेश के लोगों को मिलेगा, जिससे तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। मध्यप्रदेश की तीन नदी जोड़ो परियोजना के लिए दो लाख करोड़ मिलेंगे, इससे हर खेत को सिंचाई के लिए पानी और हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।


MP News : लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम उद्योगों के लिए पांच करोड़ के ऋण को बढ़ाकर दस करोड़ तक का ऋण देने का प्रावधान करने से मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। एयर कार्गो से उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ प्रदेश तेजी से तरक्की करेगा और रोजगार भी बढ़ेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा। केंद्रीय बजट संपूर्ण भारत के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करने वाला है।


MP News : मध्यप्रदेश से शुरू हुआ जीत का सिलसिला जारी रहेगा-
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दिल्ली चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए कहा कि चुनावों में भाजपा की जीत का सिलसिला मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ था। उसके बाद लोकसभा चुनाव, फिर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखा है। उन्होंने कहा कि नया और बड़ा सोचने की प्रधानमंत्री की आदत का ही परिणाम है कि हम मध्यप्रदेश में भी लगातार सत्ता में हैं और केंद्र में भी लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनी है।


MP News : ज्ञान पर केंद्रित है, मोदी सरकार का नया बजट-
केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार बनी थी। उस समय केंद्र सरकार का बजट करीब 16 लाख करोड़ का था। इस साल का बजट करीब 50 लाख करोड़ का है, जो 2013-14 की तुलना में तीन गुना से अधिक है। जिस तेजी के साथ हमारे बजट का आकार बढ़ा है, वो ये दिखाता है कि भारत की अर्थव्यवस्था बीते एक दशक में कितनी तेजी से आगे बढ़ी है। प्रधानमंत्री अक्सर चार जातियों गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के कल्याण की बात करते हैं और बजट इसी ज्ञान पर केंद्रित है।


MP News : केंद्र सरकार का बजट इन चारों जातियों का सशक्तीकरण करने वाला है। इन वर्गों के कल्याण के लिए बनाई गई पुरानी योजनाओं को जहां चालू रखा गया है, वहीं कुछ नई योजनाएं भी शुरू की गई हैं। इसके अलावा मध्यम वर्ग, उद्योगपति, देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग समेत अन्य वर्गों का ध्यान भी बजट में रखा गया है। केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाएं कितनी प्रभावी रही हैं, इसका अंदाज इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि बीते सालों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।


MP News : दुनिया के अन्य देश इन योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। मोदी सरकार के नए बजट में भी गरीबों के सशक्तीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। कोविड में शुरू की गई 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन उपलब्ध कराने की योजना को चालू रखा गया है। आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त उपचार के अलावा 200 जिला अस्पतालों में डे केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से हितलाभ दिये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ नए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए बजट में 78 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना में छोटे कारीगरों के लिए 5100 करोड़ का बजट रखा गया है।


MP News : बजट के हर प्रावधानों का उपयोग कर मध्यप्रदेश को बनाएंगे देश का अग्रणी राज्य- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट के हर प्रावधान का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। केंद्रीय बजट के प्रावधानों का उपयोग कर मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। केंद्रीय बजट में कपास उत्पादन का प्रावधान है, इससे मध्यप्रदेश का निमाड़ से लगा हुआ पूरा मालवा और आगे तक का क्षेत्र शामिल है, इस क्षेत्र के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। कपास उत्पादन से कपड़ा उद्योग जुड़ा है, उद्योग लगेंगे जो निवेश से जुड़ा है।


MP News : फैक्ट्री, कारखाने जो भारी उद्योग के तहत आते हैं उनकी भी संभावनाएं हैं। कपड़े से बने हुए सारे रेडीमेड गारमेंट उद्योग भी कपास से जुड़ा है और इस योजना में हमारी लाड़ली बहना योजना भी आ गई है। लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह बहनों को 1250 रूपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पॉलिसी बनाई है, एमएसएमई इंडस्ट्री स्थापित होगी तो उससे लोगों की आय बढ़ेगी और निर्यात से भी आय होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us