बिहार पुलिस में खलबली, चर्चित आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज
नई दिल्ली: बिहार के पूर्णिया रेंज के 'सिंघम' के नाम से मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार 19 सितंबर को अपने फेसबुक अकाउंट के ज़रिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बिहार में ही रहेंगे और अपना काम जारी रखेंगे।
लांडे ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "प्रिय बिहारवासियों, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर काम करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन वर्षों में मैंने हमेशा बिहार को अपने और अपने परिवार से ऊपर माना है। अगर लोक सेवक के रूप में मेरे कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई है, तो मैं उसके लिए दिल से माफी मांगता हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और यह मेरी सेवा का स्थान रहेगा। जय हिंद।"
मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले और 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे बिहार के पटना, पूर्णिया, अररिया और मुंगेर समेत कई जिलों में एसपी रह चुके हैं। पटना में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि लोगों के बीच उन्हें 'सिंघम' का उपनाम भी मिला।
हालांकि लांडे ने बिहार में ही रहने की अपनी मंशा की पुष्टि की है, लेकिन उनके भविष्य के प्रयासों के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि क्या वह राजनीति में कदम रख सकते हैं, खासकर आईपीएस आनंद मिश्रा जैसे अन्य अधिकारियों के हालिया कदमों के मद्देनजर, जिन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पहल के साथ राजनीति में शामिल होने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।
लांडे की छवि एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में है और उनके इस्तीफे ने उनके अगले कदमों के बारे में चर्चाओं को जन्म दिया है। फेसबुक पर उनके आधिकारिक इस्तीफे की घोषणा ने कई लोगों को उनकी भविष्य की भूमिका और योगदान के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।