आईपीएस कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी, तेज तर्रार IPS में होती है गिनती
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर जाते ही गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी गिनती साफ छवि और कर्मठता के लिए की जाती है। मूल रूप से उज्जैन निवासी मकवाना ने मैनिट भोपाल से बीई और आईआईटी दिल्ली से एमटेक की शिक्षा प्राप्त की है।
अपने पुलिस करियर में मकवाना ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे एएसपी दुर्ग, मुरैना और जबलपुर (शहर) के एडिशनल एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने दंतेवाड़ा, बस्तर, मंदसौर, और बैतूल में एसपी के रूप में सेवा दी। इंटेलिजेंस विभाग में डीआईजी और आईजी के पदों पर रहते हुए उन्होंने सुरक्षा और खुफिया तंत्र को मजबूत किया।
मकवाना सिंहस्थ 2004 के नोडल अधिकारी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने एडीजी सीआईडी, एडीजी प्रशासन, स्पेशल डीजी सीआईडी, डीजी लोकायुक्त, और डीजी/चेयरमैन एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व संभाले हैं।
अब, उन्हें मप्र पुलिस की कमान सौंपते हुए प्रदेश के डीजीपी का पदभार सौंपा गया है।