Seema Haider: सीमा भाभी ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल, इंडिया पाकिस्तान मैच को लेकर कह दी ऐसी बात...

दुबई: Seema Haider: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जहां भारतीय टीम का प्रदर्शन इस मैच में मजबूत नजर आ रहा है, वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी भी शानदार मानी जा रही है। ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
Seema Haider: सीमा हैदर का वीडियो हुआ वायरल इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर भारतीय टीम को समर्थन देती नजर आ रही हैं। सीमा, जो नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची थीं, अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं और इस बार भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर उनके विचार सामने आए हैं।
Seema Haider: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीमा हैदर अपनी बेटी के साथ खड़ी हैं। जहां वह कहती हैं, ‘राधे-राधे, जय श्री कृष्णा! भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है और आज मेरी बेटी का जन्मदिन भी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत मैच जीत जाए। हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलेंगे, हमें इस बात का पूरा भरोसा है। यही हमारी प्रार्थना है। आप सभी लोग मैच देखेंगे और मैं भी देखूंगी।मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भारत हर बार की तरह इस बार भी मैच जीते।’ वीडियो क्लिप के अंत में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। फिलहाल, क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं।