Breaking News
:

Rule Change of Boundary Catch: क्रिकेट में बाउंड्री कैच के नियम में बड़ा बदलाव, बाउंड्री लाइन के पास ऐसा लिया कैच तो हो जाएगा छक्का, जानें बदलाव की वजह

Rule Change of Boundary Catch

Rule Change of Boundary Catch: नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में बाउंड्री पर लपके जाने वाले हैरत अंगेज कैच अब इतिहास बनने वाले हैं। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री कैच के नियम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब फील्डर बाउंड्री के बाहर जाकर गेंद को एक से ज्यादा बार उछालकर कैच नहीं ले सकेगा। ऐसा करने पर बल्लेबाज को छह रन दिए जाएंगे। यह नियम 17 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ लागू होगा और पहली बार श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट में देखा जाएगा। हालांकि, MCC की रूल बुक में इसे आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2026 से शामिल किया जाएगा।




एक रिपोर्ट के अनुसार, अब कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर केवल एक बार ही गेंद को छू सकता है, वो भी हवा में रहते हुए। इसके बाद कैच पूरा करने के लिए उसे बाउंड्री के अंदर आना होगा। अगर फील्डर हवा में रहते हुए भी गेंद को दोबारा छूता है, तो शॉट को सिक्स माना जाएगा।



यह बदलाव 2023 बिग बैश लीग में माइकल नेसर के विवादास्पद कैच के बाद आया, जब उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के जॉर्डन सिल्क का कैच बाउंड्री के बाहर उछलकर पकड़ा था। नेसर ने गेंद को हवा में उछाला, बाउंड्री पार की, और फिर अंदर आकर कैच पूरा किया। अंपायर्स ने इसे वैध माना, लेकिन विवाद ने MCC को नियम बदलने पर मजबूर किया।




इसी तरह, 2020 में होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के मैच में मैट रेनशॉ के कैच ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। नए नियम के बाद अब ऐसे कैच असंभव होंगे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us