Raipur City News : हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रूपए के माल जब्त...

- Rohit banchhor
- 10 Mar, 2025
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Raipur City News : रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना कबीर नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 39.37 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त मादक पदार्थ और सामान की कुल कीमत लगभग 2,70,000 रुपये आंकी गई है।
Raipur City News : बता दें कि थाना कबीर नगर टीम को सूचना मिली कि गौरी पान ठेला के पास जरवाय बाईपास रोड पर दो व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल के पास बैठे पाया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ करन 28 वर्ष, निवासी कुम्हारी शंकर नगर, जिला दुर्ग और हरप्रीत सिंह उर्फ गोगा 28 वर्ष, निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर बताया।
Raipur City News : पुलिस ने आरोपी लवप्रीत सिंह के कब्जे से 31.07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 1 मोबाइल फोन (आईफोन) और 1 मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स) जब्त की गई। आरोपी हरप्रीत सिंह के कब्जे से 8.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 2,70,000 रुपये आंकी गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।