Raipur City News : कबीर नगर चौक पर बीच सड़क में खड़ा पोल, दुर्घटनाओं का बन रहा कारण, देखें वीडियो...

- Rohit banchhor
- 07 Mar, 2025
उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस पोल को हटाया नहीं गया, तो गंभीर हादसा हो सकता है।
Raipur City News : रायपुर। कबीर नगर चौक पर सड़क के बीचों-बीच खड़ा एक पोल लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यह पोल न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि हर दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोल को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन जोन, शासन और प्रशासन सभी इस मामले में बेखबर नजर आ रहे हैं।
Raipur City News : स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पोल सड़क के बीच में इतनी गलत जगह पर लगा हुआ है कि गाड़ियां चलाते समय ड्राइवरों को इसे देखकर अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। कई बार तो गाड़ियां इस पोल से टकरा चुकी हैं, जिससे लोगों को चोटें भी आई हैं।
Raipur City News : स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस पोल को हटाया नहीं गया, तो गंभीर हादसा हो सकता है।