Raipur City Crime: 40 किलो गांजे के साथ तीन सप्लायर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
- Pradeep Sharma
- 01 Oct, 2024
Raipur City Crime: ओडिशा के बलांगीर से गंजा लाकर इसे खपाने वाले तीन सप्लायर को पुरानी बस्ती पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
रायपुर। Raipur City Crime: ओडिशा के बलांगीर से गंजा लाकर इसे खपाने वाले तीन सप्लायर को पुरानी बस्ती पुलिस ने 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इनके अलावा मध्यप्रदेश के एक खरीदार नीरज ताम्रकार भी पुलिस के हाथ लगा।
Raipur City Crime: आरोपियों को पुरानी बस्ती इलाके के राधास्वामी नगर स्थित निर्माणाधीन मकान के पास कार समेत में पकड़ा गया। नीरज पूर्व में भी जीआरपी रायपुर से नारकोटिक एक्ट में जेल जा चुका था। आरोपियों ने गांजे को छिपाने ईको- कार में चेंबर बना रखा था। जब्त गांजा और कार की कीमत 12.50 लाख रुपए आंकी गई है।
Raipur City Crime: गिरफ्तार आरोपी नीरज ताम्रकार निवासी नारायण गंज नावघर के पास टिकरिया मण्डला,संतोष साहू निवासी ग्राम परतेवा थाना राजिम गरियाबन्द मठपारा कचना खम्हारडीह, ईतवारी नागरची निवासी सत्यम नगर सोसायटी के पास कचना खम्हारडीह और तुलेश्वर साहू निवासी ग्राम परतेवा राजिम गरियाबन्द पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।