Breaking News
:

PM Modi: महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर PM माेदी ने दी बधाई, कहा- ये विकास और सुशासन की जीत

PM Modi:  महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 288 वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए यानी कि महायुति

PM Modi: महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 288 वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए यानी कि महायुति

नई दिल्ली। PM Modi:  महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 288 वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए यानी कि महायुति सरकार की वापसी तय हो गई है। इस शानदार प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा- विकास और सुशासन की जीत हुई है।

PM Modi:  महाराष्ट्र में महायुति जीत के करीब

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुति गठबंधन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 288 में से 200 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) की तिकड़ी आगे चल रही है। इस शानदार प्रदर्शन ने राज्य में महायुति की सरकार बनना लगभग तय कर दिया है। दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी (MVA) केवल 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना पाई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री तीनों दल मिलकर तय करेंगे।

PM Modi:  पीएम मोदी ने जताया आभार

पीएम मोदी ने लिखा-एक होकर हम और भी ऊंचाई हासिल करेंगे। महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए दिल से आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है। मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र! 

PM Modi:  एक हैं तो सेफ हैं का असर: फडणवीस

महायुति की जीत के करीब पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने एकता और विकास को चुना है। महायुति ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संदेश दिया, जबकि महाविकास अघाड़ी दुष्प्रचार में फंसी रही। इस बार रिकॉर्ड 65.11% वोटिंग हुई, जो 2019 से 4% ज्यादा है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार की ओर से किए गए कामों की वजह से हमें इस विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। 


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us