Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Pahalgam Attack : ‘आतंकी जहन्नम की आग में जलेंगे’, नेताओं के तीखे बयान, कड़ी कार्रवाई का वादा
- Rohit banchhor
- 22 Apr, 2025
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
Pahalgam Attack : पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने और 20 से अधिक के घायल होने की खबर है। आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि अभी बाकी है। इस हमले ने अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देश के शीर्ष नेताओं ने इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है।

Pahalgam Attack : पीएम मोदी और अमित शाह का कड़ा रुख-
सऊदी अरब के दौरे पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे। पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर रवाना होने से पहले कहा, “इस कायरतापूर्ण हमले में शामिल आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी। मैं जल्द श्रीनगर पहुंचकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करूंगा।”

Pahalgam Attack : रक्षा मंत्री और उपराज्यपाल की प्रतिक्रिया-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले को “नृशंस और कायरतापूर्ण” करार देते हुए कहा, “निर्दोष पर्यटकों पर हमला आतंकियों की बौखलाहट दिखाता है। हमारा संकल्प है कि आतंकवाद का खात्मा होगा।” जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, “हमले के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है।” उन्होंने घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक गंभीर रूप से घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग में भर्ती कराया गया है।
Pahalgam Attack : उमर अब्दुल्ला: ‘हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला’-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को “हाल के वर्षों में नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला” करार दिया। उन्होंने कहा, “आतंकी कश्मीर की शांति और पर्यटन को निशाना बना रहे हैं। स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।” उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगी। कश्मीर की प्रगति को कोई रोक नहीं सकता।”

Pahalgam Attack : सज्जाद लोन और इल्तिजा मुफ्ती के तीखे बयान-
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने आतंकियों को “कश्मीर का सबसे बड़ा दुश्मन” बताते हुए कहा, “निहत्थे पर्यटकों को मारना सबसे बड़ा पाप है। ऐसे लोग जहन्नम की आग में जलेंगे।” पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले 6 साल से कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे लोग इसे स्वीकार नहीं करते। इस हमले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
Pahalgam Attack : सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तेज-
हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सेना तथा स्थानीय पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आतंकी हमले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां अब इस घटना के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने में जुट गई हैं।
Related Posts
More News:
- 1. MP News : बाघ गणना कैमरे में कैद हुआ ग्रामीण, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
- 2. Horoscope: जानिए कैसा होगा आपके लिए शुक्रवार का दिन, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल
- 3. CG News : हाथी के हमले में घायल महिला की मौत, तीन अब भी गंभीर
- 4. Modi-Putin Friendship: राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने दिए खास भारतीय उपहार, श्रीमद्भगवद गीता से लेकर असम की चाय; जानें लिस्ट में क्या क्या हैं शामिल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

