Breaking News
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
newsplus21 expose: रायगढ़ में 415 करोड़ का मुआवजा घोटाला,7 अधिकारियों पर FIR, तत्कालीन कलेक्टर और CSPGCCL अधिकारियों की भूमिका पर सवाल
- Pradeep Sharma
- 21 May, 2025
newsplus21 expose: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम बजरमुड़ा में 415 करोड़ रुपए से अधिक के मुआवजा घोटाले के मामले में राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर रायगढ़ ने घरघोड़ा के तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार सहित सात अधिकारियों
newsplus21 expose: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम बजरमुड़ा में 415 करोड़ रुपए से अधिक के मुआवजा घोटाले के मामले में राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर रायगढ़ ने घरघोड़ा के तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार सहित सात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा ने इसे अपर्याप्त बताते हुए तत्कालीन कलेक्टर और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) के अधिकारियों की भूमिका की जांच EOW और सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।
newsplus21 expose: जांच में 250 करोड़ के आर्थिक अपराध की पुष्टि
अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व मंडल और राज्य शासन को शिकायत के बाद 6 दिसंबर 2023 को एक आईएएस और दो राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नेतृत्व में 70 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और 200 से अधिक पुलिस बल के साथ बजरमुड़ा में जांच की गई। जनवरी 2024 में पुनः सैकड़ों अधिकारियों ने जांच की। जांच दल ने अपने प्रतिवेदन में पुष्टि की कि 250 करोड़ रुपए से अधिक का आर्थिक अपराध हुआ है। इसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। शर्मा ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया, जो जिले में भू-अर्जन से जुड़े हजारों करोड़ के घोटालों पर अंकुश लगा सकता है।
newsplus21 expose: सीएसपीजीसीएल की अपील की कलेक्टर ने की अनदेखी ?
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि छग स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमि. ने एसडीएम घरघोड़ा के अवार्ड आदेश के विरूद्ध कलेक्टर रायगढ़ के समक्ष 28 जून 2021 को अपील प्रस्तुत कर अवार्ड आदेश में परिसम्पत्तियों की गणना, पौधों को वृक्ष बताकर अधिक मुआवजा बनाने पर एवं बत्तीस माह का व्याज जोड़ने पर आपत्ति दर्ज की। इस पर कलेक्टर रायगढ़ ने 32 माह के व्याज को बताकर छह माह का ब्याज देने का आदेश दिया लेकिन, आदेश में छग स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमि द्वारा उठाए गए परिसम्पत्तियों की गणना एवं वृक्षों के मुआवजा सहित अन्य विषयों को अनदेखा कर दिया।

newsplus21 expose: अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा, एक गाँव में कई सौ करोड़ से अधिक राशि का प्रमाणित हो चुके भ्रष्टाचार की जाँच कराकर तत्कालीन कलेक्टर रायगढ़ द्वारा इस आर्थिक अपराध को रोका जा सकता था। आश्चर्यजनक तथ्य इसमें यह है कि छग स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमि, के अपीलकर्ता अधिकारी कलेक्टर द्वारा दिए गए फैसले के विरूद्ध अपील में न जाकर मुआवजा राशि को शासन के पक्ष में जमा कराया जाना एक सुनियोजित आर्थिक षड़यंत्र प्रतीत होता है।
newsplus21 expose: EOW और सीबीआई जांच की मांग
दुर्गेश शर्मा ने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि राज्य शासन के जाँच प्रतिवेदन एवं अन्य प्रमाणित दस्तावेजों सहित पुलिस महानिरीक्षक, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को गत 08 नंवबर 2024 को एवं स्मरण-पत्र प्रेषित कर बजरमुड़ा के प्रमाणित भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी/कर्मचारी के अलावा तत्कालीन कलेक्टर एवं छग स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमि के अधिकारी सहित अन्य पर अपराध पंजीबद्ध करने का आग्रह किया गया था। लेकिन, इसे संज्ञान में नहीं लिया गया।
newsplus21 expose: अधिवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जाँच एवं कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में प्रमाणित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जाँच के लिए उच्च न्यायालय की शरण में जाकर मामले की समुचित जाँच के लिए याचिका दायर किया जाएगा, जिससे वास्तविक मुआवजा से कई गुना अधिक मुआवजा प्राप्तकर्ता कृषकों से किन-किन अधिकारियों द्वारा अवैध राशि उगाही की गई है, इसका खुलासा हो सकेगा।
Related Posts
More News:
- 1. CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक समाप्त, नक्सल नीति से लेकर 14 अधिनियमों में संशोधन तक, कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर
- 2. CG News : हाथी ने 5 महीने के मासूम को उठाया, बचाने हाथी से भीड़ गई मां, लेकिन कोशिश रही नाकाम
- 3. CG Crime : शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया, आरोपी गिरफ्तार
- 4. CG News: साय सरकार के नए बजट की तैयारी शुरू, वित्त विभाग ने सभी विभागों से मांगी योजनाओं की क्रियान्वयन रिपोर्ट, 10 दिसंबर से विभागवार चर्चा
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

