Naxalite encounter: सुकमा के गोगंडा पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों ने की माओवादी केडर के बड़े लीडरों की घेराबंदी

- Pradeep Sharma
- 29 Mar, 2025
Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के गोगंडा पहाड़ी में शनिवार सुबह से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान गोगंडा पहाड़ी के उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों को मुंहतोड़
सुकमा। Naxalite encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के गोगंडा पहाड़ी में शनिवार सुबह से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान गोगंडा पहाड़ी के उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
Naxalite encounter: सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सुकमा मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने माओवादी केडर के बड़े लीडरों की घेराबंदी की है। फिलहाल जवानों के लौटने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।