Breaking News
:

Mor Aavaas Mor Adhikaar : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबिकापुर में 51 हजार हितग्राहियों को सौंपी घर की चाबी, लखपति दीदियों का हुआ सम्मान...

Mor Aavaas Mor Adhikaar

उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूहों की ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित किया गया।

Mor Aavaas Mor Adhikaar : अंबिकापुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस भव्य आयोजन में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और पीएम जनमन के तहत नवनिर्मित 51 हजार घरों के हितग्राहियों को ‘खुशियों की चाबी’ सौंपकर उनका गृह प्रवेश करवाया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूहों की ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित किया गया।


Mor Aavaas Mor Adhikaar : इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए PMAY-G के तहत 3 लाख से अधिक नए आवासों की स्वीकृति की घोषणा की, जिसके साथ राज्य में स्वीकृत आवासों की संख्या 11 लाख को पार कर जाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। हमने वादा किया था कि हर पात्र हितग्राही को पक्का मकान देंगे, और आज 51 हजार परिवारों के सपनों को साकार करते हुए मुझे अपार संतोष है।” उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने गरीबों के आवास का अधिकार छीना, लेकिन वर्तमान सरकार इस कमी को पूरा कर रही है।


Mor Aavaas Mor Adhikaar :  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “गरीबों, किसानों और गांवों के कल्याण के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।” उन्होंने बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंटकर चौहान का स्वागत किया। साय ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के सहयोग से हर जरूरतमंद को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध है। चौहान ने स्व सहायता समूहों की ‘लखपति दीदियों’ को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का जीवंत उदाहरण हैं। इसके साथ ही, उन्होंने रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री, स्वच्छता समूहों को स्वच्छता किट, और स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरित किए।


Mor Aavaas Mor Adhikaar :  केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में PMAY-G के तहत 3 लाख से अधिक नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, जो राज्य में आवास योजना को और विस्तार देगा। उन्होंने कहा कि यह कदम केंद्र सरकार के ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ मिशन को मजबूत करेगा। इसके अलावा, नए आवास निर्माण शुरू करने वाले हितग्राहियों के लिए भूमिपूजन और स्वीकृति पत्र वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us