Breaking News
:

Mahakumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 5.5 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mahakumbh 2025

अब तक महाकुंभ में कुल 21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ रही है। अब तक 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं। आस्था की इस डुबकी के साथ श्रद्धालु अपने पापों का नाश और मोक्ष की कामना कर रहे हैं। मंगलवार शाम तक 4.64 करोड़ लोगों ने गंगा स्नान किया था, जबकि सुबह 10 बजे तक 3.61 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे, जिनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल थे। अब तक महाकुंभ में कुल 21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।


Mahakumbh 2025 : इस विशेष अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य और तीन पीठों के अन्य शंकराचार्यों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि यह एक पवित्र और ऐतिहासिक क्षण है जब तीनों पीठों के शंकराचार्यों ने एक साथ स्नान किया। उन्होंने बीती रात भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहने की अपील की।


Mahakumbh 2025 : AI कैमरों से हो रही गणना-
महाकुंभ 2025 में इस बार करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना जताई जा रही है। हर 12 साल में लगने वाले कुंभ में इस बार 144 साल बाद विशेष संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक के सभी कुंभों से अधिक होने की संभावना है। यूपी सरकार इस अभूतपूर्व भीड़ प्रबंधन और गणना के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। पहली बार AI-बेस्ड हाईटेक कैमरों की मदद से श्रद्धालुओं की गिनती की जा रही है। यह तकनीक प्रशासन को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायता कर रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us