Breaking News
:

Kamakhya Express Derailed: ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल, NDRF बचाव कार्य में जुटी

Kamakhya Express Derailed:

Kamakhya Express Derailed: कटक: ओडिशा के कटक जिले में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह 11:54 बजे मंगुली के पास निरगुंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन बंगलूरू से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या स्टेशन की ओर जा रही थी। हादसे में सात यात्रियों के घायल होने की सूचना है, हालांकि ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने दावा किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई हताहत नहीं हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने कहा कि घायलों की संख्या 10 से अधिक नहीं होगी।


Kamakhya Express Derailed: हादसे के बाद रेलवे और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गईं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8455885999 और 8991124238 जारी किए हैं ताकि यात्रियों की सहायता की जा सके। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस घटना के चलते धौली एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।


Kamakhya Express Derailed: हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सीपीआरओ मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद ही वजह का पता चलेगा। मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। खुर्दा रोड के डीआरएम और ईसीओआर के जीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। रेलवे की प्राथमिकता मार्ग बहाली और ट्रेनों को डायवर्ट करना है।


Kamakhya Express Derailed: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है और प्रभावित यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us