IED: माओवादियों की नापाक साजिश नाकाम, गट्टाकाल जंगल से 5 किग्रा आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

IED: नारायणपुर: सुरक्षा बलों ने एक बार फिर माओवादियों की नापाक साजिश को नाकाम करते हुए गट्टाकाल जंगल रास्ते में तलाशी अभियान के दौरान 5 किलोग्राम वजनी कुकर प्रेशर आईईडी बरामद किया। यह संयुक्त ऑपरेशन आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ‘ए’ कंपनी, जिला पुलिस बल और बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) की टीम द्वारा अंजाम दिया गया। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इस आईईडी को जंगल के रास्ते में छिपाकर रखा था।
IED: सुरक्षा बलों ने सुझबुझ और सजगता का परिचय देते हुए इस खतरनाक आईईडी को न केवल बरामद किया, बल्कि उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट भी कर दिया। इस कार्यवाही से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को करारा झटका लगा है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां सुरक्षा बलों की तत्परता और समन्वय को दर्शाती हैं।