Breaking News
:

Haryana Assembly Elections: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत वोटिंग, जींद में सबसे ज्यादा 12.71 प्रतिशत मतदान

Haryana Assembly Elections

Haryana Assembly Elections: नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। हरियाणा में सुबह नौ बजे तक राज्य के प्रमुख जिलों में वोटिंग का प्रतिशत अलग अलग रहा, जहां कुछ स्थानों पर मतदान धीमा रहा, वहीं कुछ क्षेत्रों में थोड़ा उत्साह देखा गया। जींद जिले में सबसे अधिक 12.71% मतदान हुआ, जबकि पंचकुला में सबसे कम 4.08% वोटिंग हुई


Haryana Assembly Elections: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डालने के लिए वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुबह से ही बूथों पर लोगों की लंबी कतारें नजर आने लगी। इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। इस बार कुल 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


सुबह 9 बजे तक प्रमुख जिलों में वोटिंग प्रतिशत

अम्बाला-11.87%
करनाल-11.10%
कुरुक्षेत्र-10.57%
कैथल-9.54%
गुड़गांव-6.10%
चरखी दादरी-9.08%
जीन्द-12.71%
झज्जर-8.43%
पंचकुला-4.08%
पलवल-12.54%
पानीपत-7.49%
फतेहाबाद-11.81%
फरीदाबाद-8.82%
भिवानी-9.72%
महेंद्रगढ़-11.51%
मेवात-10.64%
यमुनानगर -9.27%
रेवाड़ी-9.27%
रोहतक -10.76%
सिरसा-9.87%
सोनीपत-7.98%
हिसार-8.49%



कुमारी सैलजा बोलीं- सभी 90 सीटें जीतेगी कांग्रेस

हिसार में मतदान के बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा मुकाबला हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के आलाकमान ही मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे, लेकिन यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा। बीजेपी कमजोर हो चुकी है और हमें 90 सीटें जीतने का पूरा भरोसा है।” सैलजा के इस बयान ने चुनावी हलचल को और तेज कर दिया है। 


तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार: CM सैनी 

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से मीडिया से बातचीत में कहा कि हम भारी अंतर से जीत रहे हैं और तीसरी बार अपनी सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है। 


दुष्यंत चौटाला: हमें पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिलेंगे

उचाना कलां से जेजेपी उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा , “हरियाणा की जनता का समर्थन हमारे साथ है, और हमें यकीन है कि इस बार हमें पहले से ज्यादा वोट मिलेंगे। हमने हरियाणा के लिए जो काम किया है, उसकी बदौलत हमें भारी बहुमत मिलेगा।” चौटाला ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us