Train Derailed : मालगाड़ी पटरी से उतरी, बस्ती में घुसी बोगियां, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त...

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
उसकी बोगी की चपेट में कई वाहन आ गए, लेकिन फिर उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम हो गई।
Train Derailed : राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में बुधवार को एक बड़े रेल हादसे की घटना सामने आई, जब एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई और उसकी बोगियां पास की बस्ती में घुस गईं, जिससे कई वाहनों को नुकसान हुआ। यह घटना राउरकेला के मालगोदाम और रेलवे पार्सल यार्ड के पास घटी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पास की बस्ती में घुस गए। इसके परिणामस्वरूप, रेलवे ट्रैक के पास खड़े कई वाहन और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।
Train Derailed : राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस हादसे के बाद बसंती कॉलोनी और मालगोदाम क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। वॉकी-टॉकी पर संचार विफलता के कारण मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। बंडामुंडा रेलवे एरिया मैनेजर (एआरएम) ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और हादसे की जांच के आदेश दिए। प्रत्यक्षदर्शी संजय श्रीवास्तव ने बताया, यह हादसा सुबह 6 बजे के करीब हुआ था।
Train Derailed : मैंने देखा कि कुछ मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर बस्ती की ओर बढ़ गए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, सुबह जब मैं दुकान खोल रहा था, मैंने देखा कि मालगाड़ी बस्ती की ओर तेजी से आ रही थी। उसकी बोगी की चपेट में कई वाहन आ गए, लेकिन फिर उसकी स्पीड धीरे-धीरे कम हो गई।