Gautam Gambhir: कोच गौतम गंभीर ने बांधे सर जडेजा के लिए तारीफों के पुल, कहा - जड्डू का संघर्ष शानदार

Gautam Gambhir: लॉर्ड्स : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की संघर्षपूर्ण पारी की खुलकर तारीफ की है। लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने जिस तरह डटकर बल्लेबाजी की, उसने न सिर्फ टीम को मजबूती दी, बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया।
टेस्ट के आखिरी दिन जडेजा ने 181 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। यह पारी भले ही टीम को जीत न दिला पाई, लेकिन उनकी जुझारू मानसिकता और मैदान पर टिके रहने का जज्बा काबिल-ए-तारीफ रहा। गंभीर ने बीसीसीआई टीवी पर जारी एक वीडियो में कहा- यह मुकाबला वाकई अविश्वसनीय था। जड्डू का संघर्ष बिल्कुल शानदार था।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी जडेजा की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा जड्डू भाई जैसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं। फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी तीनों में उनका प्रदर्शन कमाल का होता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और जब भी टीम को जरूरत होती है, वह रन बनाते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास जडेजा जैसा खिलाड़ी है।
सौराष्ट्र टीम में जडेजा के साथी रहे और अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने भी जडेजा की मानसिक दृढ़ता को सराहा। उन्होंने कहा- मुझे हमेशा लगता था कि उनमें दबाव को झेलने की गजब की क्षमता है। उनका अनुभव उन्हें परिपक्व बनाता है और वह अक्सर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम के लिए कुछ खास करके दिखाते हैं। वह वाकई टीम के लिए बहुत मूल्यवान खिलाड़ी हैं।