ईमेल भेज कर प्रपोज कर रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, परेशान युवती पहुंची थाने

भोपाल। कॉलेज में पढ़ने वाले एक एक्स ब्यॉयफ्रेंड की हरकतों से तंग आकर युवती ने प्रकरण दर्ज कराया है। घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। वह पीड़िता को लंबे समय से पीछा करके परेशान कर रहा था। आरोपी से पहचान छह साल पहले तब हुई थी जब वह एक कॉलेज से एमबीए कर रही थी। कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 29 साल है। वह एक कंपनी में अभी जॉब कर रही है। उसने कॉलेज लाइफ की छह महीने पहले ई-मेल आईडी खोली थी।
जिसमें उसके साथ पढ़ने वाले अंकित सोनी के आधा दर्जन से अधिक सन्देश पड़े हुए थे। उसको उसने नजर अंदाज कर दिया था। पिछले दिनों आरोपी पीड़िता के दफ्तर पहुंच गया। यह घटना 22 अगस्त की दोपहर दो बजे हुई थी। वहां पहुंचकर वह उससे कहने लगा कि वह मुलाकात करने आया है। उसको वहां से उसने जाने बोल दिया।
इसके बाद वह अपनी कंपनी कानिपटाकर घर जाने लगी तो वह पीछा करते हुए घर तक चला गया। जिस कारण पीड़िता को पुलिस थाने में जाकर आरोपी की हरकतों के खिलाफ थाने में आवेदन देना पड़ा। इस मामले की जांच एसआई अदियाना कर रही हैं। पुलिस ने अंकित सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।