गोल्डकांड को लेकर तीनों आरोपियों से ईडी की पूछताछ जारी, प्रॉपर्टी की तस्दीक के लिए सौरभ को साथियों के साथ लेकर जाएगी ईडी

भोपाल। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभशर्मा और उसके साथी चेतन सहित शरद से ईडी गोल्ड चेन के बारे में पूछताछ कर रही है। ईडी पूछताछ के बाद चेन में शामिल होने वाले अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर करेगी। ईडी ने आरोपियों को 17 फरवरी तक रिमांड पर लिया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इधर सौरभ के परिजन ने कोर्ट में आवेदन दिया है कि उन्हें सौरभ से मिलने दिया जाए।
हालांकि बुधवार को कोर्ट की छुट्टी होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सौरभशर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। सिंघार ने कहा कि सौरभ शर्मा छोटी मछली है। आगामी 15 फरवरी को बड़ा खुलासा करेंगे। उमंग सिंघार ने आरोपी सौरभ शर्मा को छोटी मछली बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें और कई बड़े नाम शामिल हैं। कांग्रेस 15 फरवरी को भोपाल में मीडिया के सामने इस मुद्दे पर चर्चा करेगी।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 27 दिसंबर 2024 और 17 जनवरी 2025 को सौरभ शर्मा, उनके परिवार के सदस्यों सहित उनके सहयोगियों में शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ सहित अन्य के आवासीय परिसरों में छापा मारा था। इस दौरान संपत्तियों, कंपनियों, फर्मों में किए गए निवेश और अन्य सस्पेक्टेड दस्तावेज बरामद किए गए। अब तक की जांच में यह बात सामने आई कि सौरभ शर्मा और उनके परिवार, मित्रों, फर्मों के नाम पर लगभग 25 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों में निवेश किया गया है। वहीं 10 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां जब्त और फ्रीज की गई हैं। इन सबके बारे में जानकारी जुटाने का काम ईडी करेगी।