CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, अंधड़, हल्की बारिश और ओले गिरने के बाद लोगो को गर्मी से मिली राहत, जानें 23 मार्च का पूर्वानुमान

CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी की मार झेल रहे प्रदेश में अब बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने दस्तक दी है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी पांच संभागों में शनिवार को भी अंधड़, हल्की बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार देर रात बस्तर संभाग में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, वहीं सरगुजा और बलरामपुर जैसे इलाकों में भी मौसम ने कहर बरपाया। बलरामपुर के शंकरगढ़ और सामरी में करीब एक घंटे तक ओले गिरे, जिससे खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई।
CG Weather Update: इस मौसमी बदलाव का दुखद पहलू भी सामने आया है। बलरामपुर में बिजली गिरने और अंधड़ से हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। कटघोरा में एक राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) क्षेत्र में एक महिला सहित अन्य की जान गई। रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, महासमुंद और बालोद जैसे जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
CG Weather Update: मौसम विभाग का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और एक द्रोणिका (टर्फ लाइन) के प्रभाव से हुआ है। शनिवार को उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। 22 मार्च को यह मौसमी गतिविधि पूरे राज्य में जारी रहेगी। हालांकि, 23 मार्च से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बरकरार रहेगी। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट और उसके बाद तीन दिनों में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
CG Weather Update: तापमान और बारिश का हाल
शुक्रवार को बलरामपुर के सामरी में 36.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी। रायपुर के माना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा। बिलासपुर में दिन का तापमान 34 डिग्री (सामान्य से 3.1 डिग्री कम) और रात का तापमान 24.8 डिग्री (सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक) रहा। बस्तर में रात को तेज बारिश और ओलावृष्टि ने ठंडक बढ़ा दी।
CG Weather Update: फसलों को नुक्सान
इस मौसम ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। बलरामपुर, बस्तर और सरगुजा में ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, मिर्च और टमाटर की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में बर्फ की परत जमने से फसल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। 23 मार्च को मौसम साफ होने से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन तब तक सावधानी बरतना जरूरी है।