CG Weather Alert : प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज, 12 में येलो अलर्ट जारी, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का खतरा...

CG Weather Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। बुधवार को राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को राहत दी, लेकिन अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर ने गुरुवार के लिए भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके लिए 8 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
CG Weather Alert : IMD के मुताबिक, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर और सरगुजा जिलों में अगले 3 घंटों में मध्यम गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि, बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह ऑरेंज अलर्ट शाम 4.30 बजे जारी किया गया और शाम 7.30 बजे तक प्रभावी रहेगा। इन इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
CG Weather Alert :
इन जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने की आशंका -
बलरामपुर, जशपुर, सुरजपुर और सरगुजा में जारी येलो अलर्ट के तहत अगले 3 घंटों में मध्यम गरज-चमक और 30-40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। यह अलर्ट शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जारी अलर्ट में हल्की बारिश और गरज-चमक की चेतावनी दी गई है, जो शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। बस्तर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोंडागांव में जारी येलो अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश का अनुमान है। यह चेतावनी शाम 7 बजे तक मान्य रहेगी।