Breaking News
:

CG News : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा, ईवीएम से होगी वोटिंग

CG News

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सरगुजा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और नोडल अधिकारी (पुलिस) ओ.पी. पाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


CG News : बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि इस बार महापौर और पार्षद पदों के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मतदाताओं को एक ही मशीन में दो बार मतदान करना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम के बारे में जागरूक करने और प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता के कड़ाई से पालन और किसी भी उल्लंघन की शिकायतों के त्वरित निराकरण का आदेश दिया। इस चुनाव में 1,34,277 मतदाता नगरीय निकायों में और 5,42,354 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करेंगे। प्रशासन ने 173 नगरीय निकाय मतदान केंद्र और 1,099 त्रिस्तरीय पंचायत मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें क्रमशः 10 संवेदनशील और 77 संवेदनशील एवं 12 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं।


CG News : बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी, जबकि संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। कलेक्टर विलास भोसकर और अपर कलेक्टर सुनील नायक ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनावकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान से संबंधित कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


CG News : राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने निर्देश दिया कि मतदाताओं को ईवीएम का डेमो देकर जागरूक किया जाए, ताकि वे मतदान प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हों और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us