CG News : भालू के हमले में दो की मौत, दो घायल, वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल...

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए है।
CG News : भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर वनमंडल के डोंगर कट्टा इलाके में भालू के हमले से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना में वन विभाग का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। बता दें कि यह घटना तब हुई जब दो ग्रामीण खेत में काम करने गए थे। उन पर अचानक भालू ने हमला कर दिया।
CG News : एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ समय बाद, भालू फिर से मौके पर पहुंच गया और वन विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। इसके बाद, भालू ने मृत ग्रामीण के पिता को भी अपना शिकार बना लिया।
CG News : हमले में घायल दोनों लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए है।