CG News : पटवारियों की हड़ताल पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- आपके मांगों पर सरकार कर रही है विचार...

- Rohit banchhor
- 31 Dec, 2024
15 दिसंबर से पटवारियों ने सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया और 16 दिसंबर से वे सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स का भी बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर बैठ गए।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पटवारियों की जारी हड़ताल के बीच राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सरकार की ओर से बयान जारी किया है। मंत्री ने कहा कि पटवारियों की सुविधाओं और संसाधनों की मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।
CG News : बता दें कि पटवारी संगठन ने शासन से आवश्यक संसाधन की मांग को लेकर 9 दिसंबर से काली पट्टी लगाकर काम करना शुरू किया था। इसके बाद, मांग पूरी नहीं होने पर पटवारियों ने प्रत्येक सोमवार को काले कपड़े पहनकर काम करने का निर्णय लिया। 15 दिसंबर से पटवारियों ने सभी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया और 16 दिसंबर से वे सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स का भी बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर बैठ गए।
CG News : पटवारियों की हड़ताल के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने अब उनकी मांगों पर विचार करने का निर्णय लिया है। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पटवारियों द्वारा उठाई गई मांगों पर सरकार विचार कर रही है और इसके समाधान के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पटवारियों के लिए स्थाई कार्यालय बनाने का प्रस्ताव है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष में आपदा प्रबंधन मद से रखने का विचार किया जा रहा है।