Breaking News
:

CG News : सोना-चांदी चमकाने के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी, इंटरस्टेट गैंग का एक गुर्गा गिरफ्तार...

CG News

अन्य जिलों से आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

CG News : रायगढ़। पुसौर पुलिस ने सोना-चांदी चमकाने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी कमलेश साव उर्फ मिथुन 31 वर्ष बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है। यह गिरोह पीतल और जेवर साफ करने के बहाने घरों में घुसता और सफाई के नाम पर जेवरात लेकर फरार हो जाता था। बता दें कि घटना 20 मई की सुबह की है, जब आरोपियों ने पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसिंह की रहने वाली धनकुमारी पटेल के साथ ठगी की।


CG News : महिला घर में अकेली थी, तभी दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए। उन्होंने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल व सोने-चांदी के बर्तन-जेवर चमकाने की बात कही। उन्होंने पीतल के बर्तन धोकर दिखाए और फिर बातों में उलझाकर महिला से सोने का एक जोड़ा झुमका और मंगलसूत्र (कुल 80,000 रुपये) सफाई के लिए ले लिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने महिला को पाउडर की पोटली थमाते हुए कहा कि उसमें गहने हैं, जिसे 10 मिनट बाद खोलना। जब महिला ने पोटली खोली, तो उसमें सिर्फ पाउडर था, गहने गायब थे।


CG News : ठगी का अहसास होते ही महिला ने थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। एसपी दिव्यांग पटेल और एएसपी आकाश मरकाम के निर्देश पर पुसौर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, वहीं अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराधों की जानकारी जुटाई गई। लगातार जांच के बाद पुलिस को एक संदेही की पहचान करने में सफलता मिली, जो खरसिया में रहता था। गिरफ्तार आरोपी कमलेश साव उर्फ मिथुन बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है।


CG News : हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने भागलपुर, बिहार के अपने एक साथी के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी ने बताया कि ठगी के बाद मिले गहनों को बेचकर उसने रुपये खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। अन्य जिलों से आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us