CG Crime : पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश...

CG Crime : बालोद। होली के त्योहार से ठीक पहले बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मरकटोला गांव में एक पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।
CG Crime : बता दें कि मृतिका का नाम यसोदा बाई गावड़े 35 वर्ष और आरोपी पति का नाम आत्मा राम गावड़े 40 वर्ष है। घरेलू विवाद के चलते आत्मा राम ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आत्मा राम ने खुद फांसी लगाने का प्रयास किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आत्मा राम को फंदे से उतारा और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
CG Crime : एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में आत्मा राम को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति आत्मा राम की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके बचने की स्थिति में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।